featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश में 20-26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

Screenshot 2022 02 18 104240 मध्यप्रदेश में 20-26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

मध्यप्रदेश में सप्ताह भर चलने वाला खजुराहो नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन इस बार 20 से 26 फरवरी तक किया जाएगा।

 खजुराहो नृत्य महोत्सव का 48वां संस्करण भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव की पहल का एक हिस्सा है। 

वही इस महोत्सव को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शोखर शुक्ला ने गुरुवार को बताया है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल के उद्घाटन समारोह में देश-दुनिया के जाने माने कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।

वह इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह उत्सव पर स्थित खजुराहो समूह के मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा जो एक वैश्विक धरोहर स्थल है जहां भारतीय नृत्य शैली सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ-साथ महोत्सव में कला और यात्रा से संबंधित परदेसियों के अलावा विभिन्न कलाकारों पर आधारित फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।

इसी के साथ ही महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन पर योजना के तहत महिलाओं के लिए 20 फरवरी को 5 किलोमीटर ‘दिल खोलो और घूमो’ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं आयोजन का उद्देश्य ‘हिंदुस्तान के दिल में आप सेफ’ नारे के साथ पर्यटन स्थल पर महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना है. वही 2019-20 और 2020-21 के लिए प्रख्यात नर्तकियों को राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस महोत्सव के दौरान राज्य रूपांकर कला पुरस्कार भी दिया जाएगा ।

 

Related posts

2nd फेज की वोटिंग शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही आई ईवीएम में खराबी

bharatkhabar

महाराष्‍ट्रः सुरेश प्रभु ने सिंधुदुर्ग में परूले-चिपई हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों का जायजा लिया

mahesh yadav

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर रिलीज

Rani Naqvi