featured राजस्थान हेल्थ

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में मिले 3,728 नये कोरोना केस, 17 मरीजों की मौत

यूपी में मिले सात नए कोरोना मरीज, जानिए सक्रिय मामलों की संख्‍या  

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,728 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 17 मरीजों मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 33,812 हो गई है।

जिलों में मिले अधिक केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 860, जोधपुर में 351, अलवर में 188, अजमेर में 103, बांसवाड़ा में 89, चूरू में 88, श्रीगंगानगर में 188, झुंझुनूं में 112, कोटा में 187, नागौर में 94, प्रतापगढ़ में 98, राजसमंद में 118, सीकर में 146, उदयपुर में 204 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

राज्य में 33,812 मरीज उपचाराधीन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 7,177 और लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में कोविड के 33,812 मरीज उपचाराधीन हैं।

इन जगहों पर हुई कोरोना मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस संक्रमण से 17 मौत हुईं, जिनमें जोधपुर में चार, जयपुर में तीन, अजमेर-बूंदी में दो-दो, भीलवाडा, दौसा, नागौर, सीकर, सिरोही और टोंक में एक-एक मौत शामिल है। राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल 9,424 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें :-

UP Election 1st Phase Live: बीतें 2 घंटे में 7.93 फ़ीसदी मतदान, सबसे आगे बागपत

Related posts

लखनऊ में पत्नी ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, कहा- साहब! मेरे पति धर्मांतरण कराते हैं

Shailendra Singh

Himachal: हिमाचल विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, जांच में जुटी पुलिस

Rahul

Mopa International Airport: गोवा में पीएम मोदी करेंगे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन

Rahul