featured देश

Mopa International Airport: गोवा में पीएम मोदी करेंगे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन

Pm Modi Mopa International Airport: गोवा में पीएम मोदी करेंगे मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन

Mopa International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार 11 दिसंबर को गोवा में दूसरे एयरपोर्ट की सौगात देंगे। पीएम मोदी 2870 करोड़ रुपये की लागत में बने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। यह हवाई अड्डा 6 साल में बनकर तैयार हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

11 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

2016 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला साल 2016 मे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है।

Mopa International Airport: PM Modi will give new airport to Goa, see in these pictures Mopa International Airport: पीएम मोदी गोवा को देंगे नया हवाई अड्डा, ये रहीं अंदर की शानदार तस्वीरें -

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले फेज में एयरपोर्ट की सलाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है। परियोजना के पूरे होने पर इसकी क्षमता 1 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।

PM नरेंद्र मोदी आज जाएंगे गोवा, मोपा में करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन | PM Narendra Modi Goa visit will inaugurate International airport Mopa - Hindi Oneindia

मोपा एयरपोर्ट की खासियत

  • गोवा के डबलिन एयरपोर्ट से अभी 15 घरेलू और 6 इंटरनेशनल लोकेशन्स के लिए कनेक्टिविटी है। जबकि मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 घरेलू और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स पर पहुंचा जा सकेगा।
  • मोपा एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की सुविधा मिलेगी, जो फिलहाल डबोलिम एयरपोर्ट पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा यहां 25 हजार मीट्रिक ट्रन की हैंडलिंग क्षमता वाला कार्गो टर्मिनल भी है, जोकि डबोलिम एयरपोर्ट पर नहीं है।
  • इस एयरपोर्ट को बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के थीम पर तैयार किया गया है।
  • यहां 3डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, स्टेबिलरोड, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कंपैटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ बेहतरीन टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है।
  • मोपा एयरपोर्ट को करीब 2870 करोड़ की लागत में तैयार किया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है।

Related posts

व्यास नदी में कार गिरी, 6 लोगों के लापता होने की खबर

bharatkhabar

PMO के पूर्व अधिकारी ने रखा राजनीति में कदम, जानें कौन हैं IAS एके शर्मा

Aman Sharma

 उम्मीद के सहारे जरुरतमंदों की थाली, कोरोना ने की दानदाताओं की जेब खाली

Shailendra Singh