featured देश

पीएम मोदी बोले- परिवारवादी पार्टी लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन, नकली समाजवादी का मतलब ‘परिवारवाद’

1027171 pm modi local for vocal पीएम मोदी बोले- परिवारवादी पार्टी लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन, नकली समाजवादी का मतलब 'परिवारवाद'

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कल से शुरू होना है। वोटिंग से 12 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत का दावा किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर तंज कसा। राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी को पीएम ने निशाने पर लिया।

परिवारवादी पार्टी लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कल से शुरू होना है। वोटिंग से 12 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत का दावा किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर तंज कसा। राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी को पीएम ने निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है।

नकली समाजवादी का मतलब ‘परिवारवाद’

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सुनता ही नहीं उसे मैं कैसे जवाब दूं, वो बात-बात पर संसद छोड़ देता है। वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन है। नकली समाजवादी का मतलब ‘परिवारवाद’ है। उन्होंने कहा कि मैने किसी के दादा जी, नाना जी, नानी जी के लिए कोई बयान नहीं दिए। मैने उस समय के PM के बयान का जिक्र किया था।

पार्टी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास

PM मोदी ने भाजपा के पुराने दिनों को भी याद किया, जब पार्टी के पास जीत नसीब नहीं थी। पीएम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है। हमने बहुत पराजय देखे हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास। हम इसी भावना से काम करते हैं। हमें समाज के दबे-पिछड़े वर्ग की चिंता क्यों नहीं करना चाहिए। हम जनता के कल्याण पर फोकस करते हैं।

क परिवार के कई लोग जनता के बीच जाते हैं

प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को ‘झूठे समाजवादी’ बताए जाने के अपने बयान पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, एक परिवार के कई लोग जनता के बीच जाते हैं। पिता जी बेकार हो गए तो बेटा अध्यक्ष बने, बेटा बेकार हो जाए तो उसका बेटा आ जाए, भाई आ जाए। UP के पॉलिटिक्स पर बोलते हुए PM ने कहा कि हमने पहले भी दो लड़को का खेल देखा है। वे इतने उदंड थे कि ‘गुजरात के गधे’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते थे। UP ने उन्हें सबक सिखाया है। बाद में उनके साथ बुआ जी भी शामिल हुईं, फिर भी वे हार गए।

Related posts

West Bengal Class 12th Result 2022: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Rahul

कोरोना में अचानक उत्तराखंड के भूतियां गांवों में क्यों होने लगी हलचल?

Mamta Gautam

फिर शर्मसार हुई दिल्ली: महिला के साथ पहले गैंगरेप किया फिर सिर मुंडवाया, जूतों की माला पहनाकर…

Saurabh