केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी है।
26 अप्रैल से होगी CBSE की टर्म-2 की परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी है। वहीं, सब्जेक्ट वाइज डेटशीट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा कि सैम्पल पेपर में दिया गया है। छात्र बोर्ड की वेबसाइट से सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। कोरोना महामारी की वजह से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा दो टर्म में हो रही है। पहले टर्म के एग्जाम दिसंबर में हुए थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 जारी करेगा। कक्षा 10, 12 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।