featured बिज़नेस

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल, निफ्टी में तेजी

sensex ne शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल, निफ्टी में तेजी

बुधवार को शेयर बाजार बढ़त लेते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंक उछलकर खुला और फिलहाल 419 अंक की तेजी के साथ 58,228 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी ने 125 अंकों की जबरदस्त उछाल लेते हुए 17,392 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को बढ़त लेकर बंद हुआ था बाजार
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 187 अंक की तेजी लेकर 57,808 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 53 अंकों की बढ़त लेते हुए 17,266 के स्तर पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते दिन 480 अंक तक टूटा था।

निफ्टी के बढ़त वाले शेयर
एनटीपीसी और सन फार्मा को छोड़कर बाकी सभी निफ्टी के शेयर बढ़त पर हैं। आईओसी में 2.5 फीसदी का उछाल है। बजाज ऑटो और एचसीएल टेक 1.9-1.9 फीसदी ऊपर हैं। टाइटन में 1.86 फीसदी और हिंडाल्को में 1.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Pak की नापाक साजिश, अमृतसर के अजनाला में Drone ने गिराए दो पैकेट, जांच जारी

Related posts

राजधानी दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 523 मामले

Rahul

चीन तिब्बती पहचान को खतरा मानता है: दलाई लामा

bharatkhabar

लो जी…लालू बोले: हमारी सरकार बनने से देश में बारिश

bharatkhabar