Breaking News featured देश

राजधानी दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 523 मामले

29 03 2020 coronavirus 2 20149415 राजधानी दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 523 मामले

कोरोना के मामले अब लगातार कम होते दिख रहे है। रोजाना नए मामलों में गिरावट जारी है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 523 नए मामले सामने आए है। जब कि 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

 

अस्पतालों में कम हो रहें हैं मरीज

 

hospital राजधानी दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 523 मामले

 

कोरोना के नए आंकड़े कम होने के कारण अब अस्पतालों में भी कोरोना के कम मरीज भर्ती हो रहें है। ऐसे में अगर जिन लोगों को अब कोरोना हो भी रहा है तो उनके लक्षण इतने घातक सिध नहीं हो रहें हैं । विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि आने वाले दिनों में मौत के मामले और भी कम होंगे।

पिछले 24 घंटों में मामले 1 हजार से भी कम

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 523 नए मामले सामने आए हैं । हालांकि 1161 मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए है। जबकि 50 लोग कोरोना से जंग हार गए । लगातार कम हो रहे मामलों को देख ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।

 

गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही नए मामले भी कम रह गए हैं। हालांकि अभी भी अस्पतालों में 3,469 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 150 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 105 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 3813 रोगियों का उपचार चल रहा है। लेकिन सरकार द्वारा अभी भी टेस्टिंग जारी है। ताकि किसी भी तरह से कोरोना का बढ़ावा ना मिले।

Related posts

मैं दलितों, वंचितों के कल्याण को समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी

bharatkhabar

चुनाव का असर, जसपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दुकान में तले समोसे

Neetu Rajbhar

कठुआ गैंगरेप मामला: दहशत के माहौल में आसिफा के परिवार ने छोड़ा गांव

rituraj