featured पंजाब

Pak की नापाक साजिश, अमृतसर के अजनाला में Drone ने गिराए दो पैकेट, जांच जारी

ffa3e579d7950f310525e9309ac77623 original Pak की नापाक साजिश, अमृतसर के अजनाला में Drone ने गिराए दो पैकेट, जांच जारी

पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है। हाल ही में पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर में पंज गराई पोस्ट के नजदीक ड्रोन के जरिए दो पैकेट फेंके गए हैं। इन पैकट के अंदर विस्कोटक सामग्री है या नशीले पदार्थ हैं, इसकी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें :-

आने वाला है भू-चुंबकीय तूफान? सौर विस्फोट की धरती से हो सकती है टक्कर, जानिए कितना होगा खतरा

बीएसएफ के जवानों ने की ड्रोन पर फायरिंग
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे अजनाला सेक्टर में पंज गराई पोस्ट के नज़दीक एफडब्ल्यूडी सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर आने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भनभनाहट सुनी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की।

बीएसएफ ने सर्च अभियान किया शुरू
बाद में फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बीएसएफ ने डॉग हैंडलर के साथ घग्गर और सिंघोक गांव में तलाशी अभियान चलाया।

Related posts

नवजोत सिंह सिद्धू : केजरीवाल जी ने मुझसे कहा कि चुनाव मत लड़ो

shipra saxena

इस वजह से दी जाती है बकरीद पर बकरे की कुर्बानी

mohini kushwaha

AUKUS-क्या चीन के डर ने किया अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को एक साथ

Rani Naqvi