featured देश

Weather Update: दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी   

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अनुमान लगाया था। आज यानी बुधवार सुबह से ही नई दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। साथ ही हल्की हवाएं चल रही है। जिससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

वहीं दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से शुरू हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। कई इलाकों में मध्यम स्तर में बारिश होने की संभावना जाहिर की है। साथ ही अगले दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। बारिश की वजह से दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान आज सामान्य से 2 डिग्री से अधिक होगा 11.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 45 से 95% रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे बादल छाए रहेंगे. और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

मौसम के मिजाज के साथ दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का AQI 270 पर पहुंच गया है, वहीं फरीदाबाद में 272, गाजियाबाद में 286, ग्रेटर नोएडा में 198, गुरुग्राम में 250, नोएडा में 211 AQIदर्ज किया गया है।

 

Related posts

मजदूरों की घर वापसी के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मांगी रेलवे से मदद

Rani Naqvi

KKRvsCSK: पैट कमिंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने तोड़ दिये कई रिकॉर्ड

Aditya Mishra

रानीखेत: उद्यान निदेशक ने किया विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

pratiyush chaubey