featured लाइफस्टाइल

Rose Day 2022: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, रोज डे के सेलिब्रेशन से पहले जान लें गुलाब के हर रंग का मतलब और इतिहास

rose day Rose Day 2022: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरुआत, रोज डे के सेलिब्रेशन से पहले जान लें गुलाब के हर रंग का मतलब और इतिहास

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। प्यार करने वालों को फरवरी महीने का खासतौर पर इंतजार रहता है, क्योंकि इसी महीने वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन वीक की 7 फरवरी से शुरुआत होती है और 14 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन यानी रोज डे आज 7 फरवरी को मनाया जा रहा है।

रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। हालांकि हर गुलाब प्यार का ही संदेश देता हो ऐसा नहीं है। गुलाब के अलग-अलग रंगों के साथ भावनाओं को प्रदर्शित करने के मायने भी बदल जाते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें।

बता दें कि वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही बाजार में गुलाबों की कीमत बढ़ जाती है और इसके दाम आसमान छूने लगते हैं। रोज डे पर अलग-अलग तरह से प्यार जताया जाता है और इसके लिए अलग-अलग गुलाबों को दिया जाता है।

गुलाब का हर रंग कुछ कहता है
वेलेंटाइन वीक में गुलाब का महत्व काफी बढ़ जाता है। गुलाब का हर रंग कुछ न कुछ कहता है जो आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करता है। जब आप किसी को गुलाब देना चाहें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप ये गुलाब किस भावना से दे रहे हैं, क्योंकि आपके गुलाब का रंग ही आपके इमोशन को बताएगा।

रोज डे का इतिहास  
गुलाब के फूल को अपनी फीलिंग्स एक्प्रेस करने का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद था. कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। एक और मान्यता के मुताबिक, महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी। माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे।

ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना के मामलों में कमी: 24 घंटों में मिले 83,876 नए मामले, 895 लोगों की मौत

Related posts

बड़ा मंगल: यूपी में पाबंदियों के बीच लोग करेंगे मारुति नंदन का अभिनंदन

Shailendra Singh

अरूण जेटली करेंगे बजट भाषण के अलावा और भी दस्तावेज पेश

Rani Naqvi

कोरोना नियमों का पालन ना करने पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, आज बुलाई महापंचायत, व्यापारी परेशान

Rahul