Breaking News featured देश

एयरलाइन बुकिंग और पेट्रोल पंप पर कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

flight petrol एयरलाइन बुकिंग और पेट्रोल पंप पर कल तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

नई दिल्ली। सरकार के नोटबंदी को आज 23वां दिन है। महीने की पहली तारीख होने के कारण आज बैंको और एटीएम के लिए बाहर लोगो की लंबी लाइने लगी..तो वही सरकार ने आज एक और बड़े फैसले का ऐलान किया है जो आपको दोहरी मार देगा। सरकार ने 500 के पुरानो नोटो की मियाद 15 दिसंबर से कम करके 2 दिसंबर कर दी है…लिहाजा 2 दिसंबर के बाद एयललाइन बुकिंग और पेट्रोल पंपो पर अब 500 के नोट मान्य नहीं होगें। हालांकि सरकार ने मेट्रो स्टेशन और सरकारी अस्पतालों पर इस सेवा की मियाद 15 दिसंबर तक ही रखी है।

flight-petrol

बता दें कि सरकार ने 1000 के नोटो का इस्तेमाल तो पहले ही बंद कर दिया था लेकिन 24 नवंबर को 500 के नोटो को इस्तेमाल करने की सीमा को बढ़ा दिया था। जिसमें सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंपों, मैट्रो स्टेशनों और एयललाइन बुकिंग शामिल थे। हालांकि 1000 के नोटों के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। इसे सिर्फ आप बैंक के खाते में ही जमा करा सकेंगे।

Related posts

जल्लीकट्टू प्रदर्शनः प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

kumari ashu

अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि

Breaking News

Babri Masjid Case: सभी 32 आरोपी बरी, योगी बोले षडयंत्रकारी मांगे माफी

Trinath Mishra