featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 37.21 करोड़ के पार

covid World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 37.21 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 37.21 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56.5 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.94 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 30  जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

सबसे आगे अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 74,213,736 मामले सामने आ चुके हैं वही 883,864 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े:  Coronavirus India Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,34,218 नए केस, 893 की हुई मौत

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 40,858,241 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 493,198 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 25,256,198 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 626,870 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 626,870, भारत में 493,198, मैक्सिको में 303,776, पेरू में 204,769, रूस में 322,135, इंडोनेशिया में 144,261, यूके में 155,559, इटली में 145,159, कोलंबिया में 133,292, ईरान में 132,333, फ्रांस में 131,007 और अर्जेंटीना में 120,352 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

कोरोना काल के बाद जाने कैसा है इस साल का करवा चौध

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर में बाढ़ में फंसे 20 लोगों को बचाया…..

Rajesh Vidhyarthi

NTPC मामला: मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

Breaking News