featured राजस्थान

राजस्थान: जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें कैंसिल

goods train accident rajasthan 1643086933 राजस्थान: जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें कैंसिल

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। जानकारी मिलने तक किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से लाइम स्टोन भरवाकर रवाना हुई थी, जिसके बाद थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह पटरी से उतर गई। हादसे के बाद डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने क्यूआरटी रवाना कर दी है। कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

10 ट्रेनों को किया कैंसिल
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बों को हटवाया गया।

ये भी पढ़ें :-

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस में किया बदलाव, इन रूटों पर नहीं कर सकेंगे सफर

बता दें कि इससे पहले शनिवार को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा डिवीजन में मथुरा-पलवल रूट पर एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये थे, जिसके बाद आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था।

Related posts

लखनऊ के प्रसिद्ध रंगकर्मीं उर्मिल कुमार थपलियाल का निधन, सीएम योगी ने दुख व्यक्त कर प्रार्थना की

Shailendra Singh

भारत के स्पोर्ट्स कैपिटल फॉर नेक्स्ट जेन चैंपियंस” पर एक कार्यशाला का आयोजन

Rani Naqvi

10 अक्टूबर 2021 का राशिफल: जानें क्या कहता है आपका भाग्यफल

Kalpana Chauhan