featured देश

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस में किया बदलाव, इन रूटों पर नहीं कर सकेंगे सफर

delhi metro 7592 1 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस में किया बदलाव, इन रूटों पर नहीं कर सकेंगे सफर

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली मेट्रो की सर्विस में कुछ देर के लिए बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है।

ये स्टेशन रहेंगे बंद
दिल्ली मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर आंशिक रूप से मेट्रो सेवा प्रभावित रहेंगी। 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी सेवाएं दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का इस्तेमाल केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच यात्रियों की इंटरचेंज के लिए किया जाएगा। इसके अलावा पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास सुबह 8:45 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।

बंद रहेंगी पार्किंग:
दिल्ली मेट्रो की पार्किंग को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी की सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी, 2022 को दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो पार्किंग स्थल भी बंद रहेंगे। दरअसल सुरक्षा व्यवस्था के तहत यह कदम उठाया गया है, जबकि दिल्ली मेट्रो की बाकी सभी सेवाएं बिना बाधा के चलती रहेगी।

ये रूट रहेंगे प्रभावित
हुड्डा सिटी सेंटर से समय पुर बादली की येलो लाइन पर केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी। हालांकि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मार्ग) के यात्रियों को इंटरचेंज की अनुमति होगी, और शाम 6:30 बजे से इन मेट्रो स्टेशन पर फिर से सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: पुल से कार गिरने से BJP विधायक के बेटा सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत

Related posts

Prayagraj : बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में किया छात्र का अपहरण, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

Aditya Mishra

सीएम ने रुद्रप्रयाग में किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, जानें कौन से विभाग इसमें शामिल

Aman Sharma

गलत प्लेटफार्म की जानकारी मिलने के बाद मची भगदड़ में एक की मौत

Rani Naqvi