featured देश हेल्थ

Corona Update: देश में 3.06 लाख नए कोरोना केस, 439 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

coronavirus 8 scaled e1604638810593 Corona Update: देश में 3.06 लाख नए कोरोना केस, 439 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में कल की तुलना में आज कमी पाई गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 439 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि देश में आज बीते दिन से 27,469 कम मामले आए हैं। इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हो गए, लेकिन अभी भी 22 लाख 49 हजार 335 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं। कुल एक्टिव मामले 5.69 फीसदी हैं।

एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें 20.75 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। पिछले दिन की तुलना में कोरोना मामलों में 8% की कमी आई है, पॉजिटिविटी रेट 17.78% से बढ़कर 20.75% हो गया है।

एक्टिव केस बढ़कर 22 लाख 49 हजार पार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 लाख 49 हजार 335 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 89 हजार 848 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक 162 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना की डोज
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 162 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 71 लाख 10 हजार 445 डोज दी गई, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार 516 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Related posts

शहीद चंद्रकांत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Rahul srivastava

PMO के सोशल मीडिया पर खर्चे के ब्यौरे ने सियोदिया को किया हैरान

shipra saxena

रानीखेत: भारी बर्फबारी में भी बुजुर्गों-दिव्यांगों का मतदान जारी, घर-घर मतदान कराने पहुंच रही टीम

Saurabh