featured उत्तराखंड

रानीखेत: भारी बर्फबारी में भी बुजुर्गों-दिव्यांगों का मतदान जारी, घर-घर मतदान कराने पहुंच रही टीम

12 01 2022 up chunav 22373461 1 रानीखेत: भारी बर्फबारी में भी बुजुर्गों-दिव्यांगों का मतदान जारी, घर-घर मतदान कराने पहुंच रही टीम
गोपाल सिंह बिष्ट, संवाददाता

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है। उससे पहले ही चुनाव आयोग की ओर से बुजुर्गों और दिव्यागों को बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाया जा रहा है। भारी बर्फबारी के बीच भी चुनाव आयोग की टीम घर-घर जाकर मतदान करवा रही है।

vlcsnap 2022 02 05 18h24m09s917 रानीखेत: भारी बर्फबारी में भी बुजुर्गों-दिव्यांगों का मतदान जारी, घर-घर मतदान कराने पहुंच रही टीम

भारी बर्फबारी में भी बुजुर्गों-दिव्यांगों का मतदान जारी

रानीखेत: उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है। उससे पहले ही चुनाव आयोग की ओर से बुजुर्गों और दिव्यागों को बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाया जा रहा है। भारी बर्फबारी के बीच भी चुनाव आयोग की टीम घर-घर जाकर मतदान करवा रही है। रानीखेत में भी बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान जारी है। मतदान कराने वाली टीम भारी बर्फबारी में भी चौबटिया क्षेत्र में पहुंची और 80 से अधिक साल के बुजुर्ग के घर पहुंचकर मतदान करवाया।

80 साल के बुजुर्ग के घर मतदान कराने पहुंची टीम

मतदान अधिकारी रणवीर सिंह मतदान कार्मिकों और बीएलओ के साथ चौबटिया पहुंचे। उन्होंने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता प्रेम लाल से मतदान कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बी एल ओ के माध्यम से बताया जाता है कि कहां-कहां मतदान कराया जाना है। उस आधार पर टीम पहुंचती है। घर पर जाकर 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगों, पोलियो ग्रस्त मतदाताओं से मतदान कराया जाता है।बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। प्रदेश में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी भी कर ली गई है।

Related posts

कोरोना से बचने के लिए सनी लियोनी ने छोड़ा भारत, जानिए सनी को भारत से ज्यादा अमेरिका क्यों लग रहा सुरक्षित..

Mamta Gautam

सभी ने तेजस्वी को किया अपने अंदाज में जन्मदिन विश, क्या कल बर्थडे बाॅय को मिलेगी सीएम की गद्दी

Trinath Mishra

कासगंज हिंसा को राम नाईक ने बताया कलंक, मायावती ने साधा सरकार पर निशाना

Vijay Shrer