featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: 24 घंटे में आए कोरोना के 3.37 लाख से अधिक नए केस, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 10 हजार के पार

कोरोना Coronavirus India Update: 24 घंटे में आए कोरोना के 3.37 लाख से अधिक नए केस, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 10 हजार के पार

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 9,550 कम है। जबकि इस दौरान देशभर में 2,42,676 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,63,01,482 हो गई है। वही इस दौरान 488 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े: World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में वृद्धि जारी, 34.58 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,13,365 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,61,16,60,078 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 19,60,954 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 71.34 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 16.41% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 10,050

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 10,050 हो गई है। जो शुक्रवार की तुलना में 0.79 प्रतिशत अधिक है

Related posts

दिल्ली में पड़ रही मंहगाई की मार, पेट्रोल में 25 तो डीजल में 16 पैसे की बढ़त

Trinath Mishra

पूजा करने के अधिकार का यह मतलब नहीं है कि मंदिर अपवित्र करने का भी अधिकार है: स्मृति ईरानी

Rani Naqvi

अलगाववादियों से बात कर सीमा पर बनाएं शांति का माहौल- इमाम

Pradeep sharma