featured दुनिया देश

अलगाववादियों से बात कर सीमा पर बनाएं शांति का माहौल- इमाम

jama masjid, imam, letter to nawaz sharif, enviroment of peace, jk

दिल्ली। दिल्ली में जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जल्द कश्मीर का मुद्दा हल करने के लिए कहा है। उन्होंने नवाज शरीफ के नाम पर पत्र लिखकर कहा है कि आतंकी युवकों और हुर्रियत नेताओं को बातचीत से कश्मीर मुद्दे को हल करना चाहिए। उन्होंने यह पत्र करीब एक महीने पहले यह पत्र पीएम नवाज शरीफ के नाम पर लिखा था। पत्र लिखकर उन्होंने कहा था कि कश्मीर का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण दोनों देशों के बीच तवान भी बढ़ता जा रहा है।

jama masjid, imam, letter to nawaz sharif, enviroment of peace, jk
Syed Ahmed Bukhari

उन्होंने पीएम नवाज शरीफ को पत्र लिखकर कहा था कि सीमा पर चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू होनी चाहिए। सैयद अहमद बुखारी ने कहा था कि सीमा पर सैकड़ों लोग बंदूक के साये में जी रहे हैं। सैकड़ों लोगों की जिंदगी खून खराबे में बीत रही है जिस कारण हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि सीमा पर तनाव होने के कारण भारत में रह रहे मुसलमानों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बुखारी का कहना है कि जब भी कभी दोनों देशों में तनातनी होती है तो इसका भुगतान भारत में रह रहे मुसलमानों को करना पड़ता है।

बुखारी ने नवाज शरीफ से अपील की है कि लाखों भारतीय मुस्लिम संबंधित मामले में हरसंभव कोशिश करने में लगे हुए हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सीमा पर तनाव को कम करने में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। जिसके बाद अलगाववादियों से बातचीत के माध्यम से हालात को सामान्य बनाया जा सकता है।

Related posts

ठंड जल्द देगी दस्तक, दो-तीन दिन में दिल्ली एनसीआर में गिरेगा तापमान

shipra saxena

केजरीवाल के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन-2’ की घोषणा

Pradeep sharma

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिली एक बढ़त, तिंरदाज हरविंदर सिंह ने जीता कांस्य पदक

Nitin Gupta