featured देश

चुनाव प्रचार पर मिलेगी छूट या जारी रहेगी पाबंदियां? चुनाव आयोग की एक बैठक आज

ELECTION COMMITION 123 चुनाव प्रचार पर मिलेगी छूट या जारी रहेगी पाबंदियां? चुनाव आयोग की एक बैठक आज

कोरोना के बीच सुरक्षित चुनाव भी हो और उम्मीदवार जनता तक जाकर चुनाव प्रचार भी कर सके। इसको लेकर लगातार मंथन तेजी से चल रहा है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग हर चरण में 1 हफ्ते तक प्रचार की छूट देने के विकल्प पर विचार कर रहा है। हालांकि चुनाव आयोग की इस पर सहमति बनी है या नहीं इसकी घोषणा आज चुनाव आयोग की अहम बैठक में की जाएगी। अनुमान है कि चुनाव आयोग आज प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार की अनुमति दे सकती है। 

चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय बैठक आज

वही स्थितियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग शनिवार यानी आज स्वास्थ्य मंत्रालय सहित राज्य के स्वास्थ्य प्रमुख एवं विशेषज्ञों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेगा। जिसमें कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी। आपको बता दे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले घटने लगे है, तो वहीं कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। 

वही चुनाव आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयोग का कहना है कि “उम्मीदवार का हक है-जनता तक जाए, अपनी बात रखें और उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में समझाएं” लिहाजा उम्मीदवारों को मौका तो देना ही होगा। लेकिन सख्ती भी जरूरी है।

10 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे चुनाव

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव निर्धारित किए गए हैं। 

Related posts

दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक से मिले कफ सिरप 3 बच्चों की हुई मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

Neetu Rajbhar

बंगाल: चुनावी राज्यों में कोरोना का असर नहीं?, जाने क्या है वजह ?

Saurabh

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाकों में भी प्रदर्शन

Rani Naqvi