featured उत्तराखंड देश राज्य

Assembly Election 2022: गोवा, उत्तराखंड चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा करेगा भाजपा आलाकमान

प्रमोद सावंत Assembly Election 2022: गोवा, उत्तराखंड चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा करेगा भाजपा आलाकमान

Assembly Election 2022 || भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रविवार यानी आज गोवा एवं उत्तराखंड के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने-अपने राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज मुलाकात करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व गोवा और उत्तराखंड की भाजपा इकाईयों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग विधानसभा की 4 तारीख को के अनुसार 40 सीटों वाले गोवा और 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को और मतगणना 10 मार्च को निर्धारित की गई है। 

सूत्रों के मुताबिक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्य की ओर से तैयार की गई प्रत्याशियों की लिस्ट पर चर्चा की जाएगी। प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद उम्मीदवारों के नाम सीआईसी के सामने रखे जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक भाजपा आलाकमान की पहली बैठक गोवा की नेता और मुख्यमंत्री के साथ होगी उसके बाद उत्तराखंड इकाई के साथ बैठक निर्धारित हुई है। 

Related posts

UP News: बीएचयू के बाल रोग विभाग के ऑक्सीजन पैनल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Rahul

J&K : अनंतनाग में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर शहीद

Pritu Raj

राजस्थानःपर्यटन मंत्री ने होटल खासा कोठी, गणगौर और तीज का निरीक्षण किया

mahesh yadav