featured यूपी

UP News: बीएचयू के बाल रोग विभाग के ऑक्सीजन पैनल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

wqqq UP News: बीएचयू के बाल रोग विभाग के ऑक्सीजन पैनल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

UP News: वाराणसी में बीएचयू के बाल रोग विभाग के पीछे ऑक्सीजन पैनल में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

UP News: गोरखपुर बाल संप्रेक्षण गृह में मिले 25 मोबाइल फोन, जज ने दिए डीएम को कार्रवाई के लिए निर्देश

ऑक्सीजन पैनल में लगी अचानक आग
जानकारी के अनुसार बीती शाम बाल रोग विभाग के के पीछे ऑक्सीजन पैनल में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर सुनते ही विभाग में भर्ती बच्चों के परिजनों हड़कंप मच गया। परिजन बच्चों को चादर में लपेटकर बाहर भागने लगा।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
वहीं, आग लगने पर दमकल की गाड़ी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है। बता दें शॉर्ट सर्किट और गैस निकलने की वजह से ऑक्सीजन पैनल में आग लग गई।

शॉर्ट सर्किट होने से लगी आगः चीफ प्रॉक्टर
इस घटना को लेकर बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि बाल रोग विभाग में ऑक्सीजन पैनल में शॉर्ट सर्किट और गैस निकलने की वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Related posts

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, कई जिंदा जले

rituraj

शमी को मिला धोनी का साथ, धोनी बोले शमी एक बेहतरीन इंसान

Vijay Shrer

UP News: बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 7 यात्रियों की मौत, 15 घायल

Rahul