Breaking News featured दुनिया

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, कई जिंदा जले

gautemala ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, कई जिंदा जले

मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में फ्यूगो ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ज्वालामुखी विस्फोट फटने से दर्जोनं लोग इसकी चपेट में आकर लापता भी हो गए हैं, जिनका कुछ भी पता नहीं चल सका है।

 

gautemala ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, कई जिंदा जले

 

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इससे करीब 17 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। इस भयावह घटना के बाद ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

 

रविवार को हुए विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से निकल रहा लावा और राख करीब आठ किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गया। बताया जा रहा है कि चार दशकों के बाद 3,763 मीटर ऊंचे फ्यूगो में इतना भीषण विस्फोट हुआ। इसके फटने से करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए। राजधानी ग्वाटेमाला सिटी स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। बता दें कि राजधानी ग्वाटेमाला सिटी इस ज्वालामुखी से केवल 40 किलोमीटर दूर है।

 

अल रोडियो, अलोतेनांगो और सैन मिगुएल में सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति जिमी मोरालेस ने तीनों शहरों में रेड अलर्ट और पूरे देश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। स्थिति गंभीर होने पर आपातकाल की भी घोषणा की जा सकती है। कोनराड नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के महासचिव सर्गियो कबानास ने बताया कि ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद लावा की नदी बह रही है। कई लोग लावा में ही दब गए हैं। ज्वालामुखी के आसपास रहने वाले तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

 

भूकंप और ज्वालामुखी विशेषज्ञ एडी सैनचेज ने कहा, ‘ज्वालामुखी से निकल रही गैसों का तापमान 700 डिग्री तक बढ़ सकता है और राख 15 किमी के क्षेत्र में फैल सकती है। इस कारण नदियों के किनारे कीचड़ जमा हो सकता है।’

 

ग्वाटेमाला क्षेत्र में राखों के बचने के लिए अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी और सभी जरूरी सुरक्षा अपनाने को कहा है। सेना आपदा कार्यों में जुटी है और लोगों के लिए अस्थायी कैंपों का निर्माण किया जा रहा है।

 

हर साल ज्वालामुखी फटने की ऐसी करीब 60 घटनाएं होती हैं। कई ज्वालामुखी अचानक फट जाते हैं तो कई लंबे समय से सुलग रहे होते हैं। बता दें कि फ्यूगो के अतिरिक्त देश में सेंटियागुइटो और पकाया नामक दो अन्य सक्रिय ज्वालामुखी भी मौजूद हैं।

Related posts

कानपुर देहातः वैक्सीनेशन सेंटर पर हुई फायरिंग, स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगों ने किया पथराव

Shailendra Singh

शारदा घोटाले में नलिनी चिदम्बरम को ईडी का समन

shipra saxena

शादी के बाद, रुबीना दिलैक का देखें स्टनिंग लुक

mohini kushwaha