featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःपर्यटन मंत्री ने होटल खासा कोठी, गणगौर और तीज का निरीक्षण किया

पर्यटनमंत्री राजस्थानःपर्यटन मंत्री ने होटल खासा कोठी, गणगौर और तीज का निरीक्षण किया

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बीते रोज यानी कि शुक्रवार को होटल खासा कोठी, होटल अशोक और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधीन संचालित हो रहे होटल गणगौर और तीज का निरीक्षण कर इन होटल की कार्यशैली एवं वर्तमान स्थिति को मौके पर विस्तार से देखा,अधिकारी कर्मचारीयों से इन इकाइयों पर अधिक रेवेन्यू प्राप्त करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की।

पर्यटनमंत्री राजस्थानःपर्यटन मंत्री ने होटल खासा कोठी, गणगौर और तीज का निरीक्षण किया
राजस्थानःपर्यटन मंत्री ने होटल खासा कोठी, गणगौर और तीज का निरीक्षण किया

इसे भी पढ़ेंःराजस्थानः 14 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन

गौरतलब है कि निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री ने निगमों की कर्मचारी यूनियनों से वार्ता कर उनसे भी इस दिशा में सकारात्मक सुझाव देने का अनुरोध किया और यूनियनों के पदाधिकारियों व अधिकारियों को आगामी दिनों में राजस्थान स्थित होटलों एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम की इर्काइयों को शीघ्रातिशीघ्र लाभ का केंद्र बनाने के एक्शन प्लान का प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बता दें कि इस क्रम में मंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारी यूनियनों से वार्ता करके पर्यटन विभाग के पुराने ‘लोगो पधारो म्हारे देस’ के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने इसे लागू किए जाने से पहले इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ऑन लाइन सुझाव मांगने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ेंःराजस्थानः सीएम गहलोत आज करेंगे अपने मंत्रीमंडल का गठन

मंंत्री ने पर्यटन व्यवसाय में निजी क्षेत्र की सहभागिता से राजस्थान पर्यटन की नई मार्केटिंग नीतियों का प्रजेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय पांडे, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्यकारी निदेशक ललित वर्मा सहित कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

हिमाचल प्रदेश: सीएम के ऐलान से पहले शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

Breaking News

जनपद हरिद्वार के बाद अब नैनीताल में भी मिले खनन विभाग को ई-नीलामी से उत्साहवर्द्धक परिणाम

Rani Naqvi

बिहार में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में मिले 174 नये कोरोना मरीज

Rani Naqvi