featured यूपी

बीजेपी को एक और बड़ा झटका: मंत्री धर्म सिंह सैनी ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने के बाद अखिलेश से मिले

WhatsApp Image 2022 01 13 at 2.58.38 PM बीजेपी को एक और बड़ा झटका: मंत्री धर्म सिंह सैनी ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने के बाद अखिलेश से मिले
shivnandan 1 बीजेपी को एक और बड़ा झटका: मंत्री धर्म सिंह सैनी ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने के बाद अखिलेश से मिले शिवनंदन, संवाददाता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। 72 घंटे में बीजेपी के 7 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब योगी सरकार के एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी छोड़ दी है।

Saharanpur News: Mla Dharam Singh From Saharanpur Has Resigns From The  Party Bjp - भाजपा को एक और बड़ा झटका: अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया  पार्टी से इस्तीफा, सपा

मंत्री धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। 72 घंटे में बीजेपी के 7 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब योगी सरकार के एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी छोड़ दी है। डॉ. धर्म सिंह सैनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से बीजेपी के विधायक थे। अब उन्होंने सरकारी आवास और सिक्योरिटी छोड़ दी है।

इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से की मुलाकात

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद धर्म सिंह सैनी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर धर्म सिंह सैनी से मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर धर्म सिंह सैनी का स्वागत किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! उन्होंने आगे लिखा- बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!’

WhatsApp Image 2022 01 13 at 2.58.49 PM बीजेपी को एक और बड़ा झटका: मंत्री धर्म सिंह सैनी ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने के बाद अखिलेश से मिले

नकुड़ विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे

ऐसे में अब धर्म सिंह सैनी जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने भी स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान की तरह मंत्री पद छोड़ दिया है। बता दें कि धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं। डॉ. धर्म सिंह सैनी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था। इमरान मसूद भी बीते दिनों सपा में शामिल हो गए हैं। धर्म सिंह सैनी के सपा के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से ही लड़ने की संभावना है।

बीजेपी छोड़ने की अफवाह को किया था खारिज अब छोड़ी पार्टी

दरअसल श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और सपा में शामिल होने के बाद से ही माना जा रहा था कि धर्म सिंह सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही सपा में शामिल होंगे।  पिछले दो दिन से भाजपा छोड़ कर जल्द सपा में शामिल होने की अफवाह उड़ रही थी। इससे पहले मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी का वीडियो जारी हुआ था, जिसमें उन्होंने अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा था कि वो भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगे।

Related posts

अफरीदी पर भड़के कोहली-कपिल, कश्मीर भारत का अंग है और हमेशा रहेगा

lucknow bureua

गौ-सेवा के नाम पर दिखावा, फोटो के चक्कर में प्यासी रह गई गाय

Nitin Gupta

सी.एम.एस. का ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ सम्पन्न, बच्चों ने प्रस्तुत किए कई रंगारंग कार्यक्रम

Rahul