featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

आतंकी हमला

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आधी रात बाद दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। रात होने के कारण सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।

यह इस साल की आठवीं मुठभेड़ है। नए साल के पहले सप्ताह में अब तक 13 आतंकी मारे जा चुके हैं। जिसमें ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा के टॉप कमांडर शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, रविवार को सुरक्षाबलों को हसनपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने शाम को संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मौसम खराब होने और अंधेरा होने के कारण गांव से आने-जाने के सभी रास्ते सील कर दिए गए।

ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में कोरोना के 5,660 नए केस, स्कूल-कॉलेज हुए बंद, वीकेंड कर्फ्यू लागू

इस बीच रात लगभग एक बजे सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़कर भागने के प्रयास में दो आतंकी मारे गए। आबादी वाला इलाका होने के कारण सुरक्षाबल एहतियात बरत रहे हैं। आशंका है कि घटनास्थल पर कुछ और आतंकी मौजूद हो सकते हैं। सुरक्षाबल सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं।

Related posts

डेनमार्क के क्राउन प्रिंस और प्रिंसेस चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत

Rahul

सभाजीत सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को दी बधाई, कार्यकर्ताओं के साथ शपथ ग्रहण समारोह का मनाया जश्न

Rahul

CVC को सीबीआई विवाद की जांच में आलोक वर्मा के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत!

mahesh yadav