featured देश

दिल्ली पुलिस में कोरोना का कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

delhi police logo 1618921858 दिल्ली पुलिस में कोरोना का कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के केस में फिर से काफी तेजी आ गई है. कोरोना के मामलों में आई यह तेजी दिल्लीवासियों को खूब डरा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की चपेट में अब पुलिस कर्मी आने लग गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

वहीं, बीती शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के लगभग 300 कर्मी कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन संक्रमितों में दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल भी हैं।

बीते दिन मिले 22,751 संक्रमित

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 96,678 सैंपल की जांच में 23.53 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 22,751 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 10,179 मरीजों को छुट्टी भी मिली है, लेकिन इस बीच 17 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 14 जून को एक दिन में 16 मरीजों की मौत हुई थी।

Related posts

अल्मोड़ा: 2022 चुनावों को लेकर पार्टियों में सरगर्मियां तेज, कांग्रेस के बिट्टू कर्नाटक ने कहा अल्मोड़ा से टिकट मिलना तय

Neetu Rajbhar

भारत और चीन में चल रहे तनाव के बीच हो रहा ब्रिक्स सम्मेलन, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Trinath Mishra

सिद्धार्थनगर: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक सिपाही घायल, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh