featured उत्तराखंड राज्य

देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमान

Screenshot 2022 01 10 091242 देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमान

Nirmal Almora देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमाननिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा ।। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वही अल्मोड़ा मे भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो दिनों से मौसम करवट बदल रहा है।

Screenshot 2022 01 10 091124 देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमान

देर रात्रि से अल्मोड़ा में झमाझम बारिश जारी है। जिससे पारा 5 डिग्री सेल्सियस के समीप है। जिससे कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। साथ ही शहर में ठंड से बचने के लिए नगर पालिका ने जगह-जगह पर अलाव जलाये गए हैं।

Screenshot 2022 01 10 091215 देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमान

ऊँचाई वाले क्षेत्र बिनसर, जागेश्वर ,शीतलाखेत,कसारदेवी में बर्फबारी की संभावना के साथ निचले इलाकों अल्मोड़ा के आसपास बारिस जारी है। हालांकि बारिश होना किसानों की फसलों के लिए काफी लाभदायक है। वही मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Screenshot 2022 01 10 091142 देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमान

Related posts

साफ-सफाई के मामले में न्यूयॉर्क से भी आगे है इंदौर- सीएम शिवराज

Pradeep sharma

बीजेपी एमएलसी ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र, इस बात से दिखे चिंतित

Aditya Mishra

जानिए कब दिखेगा साल का आखिरी सुपर मून, कैसे और कहां देंखे ये खूबसूरत घटना?

Mamta Gautam