featured देश हेल्थ

Corona Booster Vaccine: फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ बुजुर्गों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक

लखनऊ: वैक्सीन लगवाने के लिए टाइम और जगह चुनने की आजादी

Corona Booster Vaccine || देश में चल रहा टीकाकरण अभियान के लिए आज का दिन काफी खास है। आज से फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को वैक्सीन की तीसरी खुराक लगने जा रही है। कोरोना बूस्टर वैक्सीन (Corona Booster Vaccine) केवल उन्हीं बुजुर्गों को लगेगी जो काफी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। आपको बता दें कोरोना बूस्टर वैक्सीन के लिए शनिवार शाम से कोविन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर क्रिसमस वाले दिन फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेअर वर्कर्स और 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए कोरोना बूस्टर वैक्सीन (Corona Booster Vaccine) लगाने का एलान किया था। ऐसे में अब लोगों के मन में सवाल है कि करोना बूस्टर वैक्सीन कैसे लगेगी? इसकी क्या प्रक्रिया है? इसे किस समय अंतराल में लेना है? तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन सभी सवालों का जवाब देने जा रहे है।

कब देश में लगनी शुरू होगी कोरोना बूस्टर वैक्सीन

देश भर में आज से फ्रंटलाइन वॉकर, हेल्थकेयर वर्कर गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आज से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगना शुरू हो रही है। 

कोरोना बूस्टर वैक्सीन कौन सी है?

कोरोना बूस्टर वैक्सीन वही वैक्सीन होगी। जिसे पहली और दूसरी खुराक के रूप में लोगों को दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है तो उन्हें कोरोना बूस्टर वैक्सीन के रूप में कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जाएगी। 

पंजीकरण कराना होगा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक तीसरी डोज लेने के लिए नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि कोविन ऐप पर तीसरे डोज लेने के लिए नया फीचर जोड़ दिया गया है। यह नया फीचर उन व्यक्तियों की सुविधा के लिए है जो कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं नेशनल हेल्थ मिशन के निर्देशक और अतिरिक्त सचिव विकास शील ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अब फ्रंटलाइन वर्कर, सीनियर सिटीजन, हेल्थकेयर वर्कर के लिए करोना बूस्टर वैक्सीन बुक करने के लिए कोविन पोर्टल पर नया फीचर मौजूद है। वही इस वैक्सीन के लिए योग्य लोग वैक्सीन सेंटर जाकर भी सीधे वैक्सीन लगवा सकते हैं।

करोना बूस्टर वैक्सीन लगाने में कितना गैप होना चाहिए?

अगर 60 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है और आपने जिस दिन दूसरी डोज ली थी। उसके बीच में 9 महीने का अंतराल होना चाहिए तभी आप यह वैक्सीन लगवा सकते है। 

Related posts

बिहार: औरंगाबाद में कबाड़खाने में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत

Rahul

मणिपुर विस चुनावः आखिरी चरण में 72% हुआ मतदान

kumari ashu

महाराष्ट्र में फूटा कोरोना बम, एक हॉस्टल में 190 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित

Yashodhara Virodai