featured देश हेल्थ

Omicron in India: देश में 1900 के करीब पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

ओमिक्रोन Omicron in India: देश में 1900 के करीब पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Omicron in India || देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमित हो कि मामलों में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक मंगलवार को कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमितओं की संख्या 1892 हो गई है। 

Children vaccination campaign: पहले दिन 15-18 आयु-वर्ग के 40 लाख से अधिक किशोरों को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रोन संक्रमित

देश में ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में सबसे आगे महाराष्ट्र हैं। यहां अब तक कुल 568 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 269 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। वही के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है। जहां अब तक कुल 382 मामले सामने आ चुके हैं।  जिनमें से 67 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

अन्य राज्यों की क्या है स्थिति

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में 568, दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121,, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63,ओडिशा में 37,पश्चिम बंगाल में 20, आंध्रप्रदेश में 17,  मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, उत्तर प्रदेश में 8,गोवा में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान निकोबार में 2, हिमाचल प्रदेश में लद्दाख में 1, मणिपुर में 1,पंजाब में 1, मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 766 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 23 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है। 

Related posts

OMG!! ये क्या कह दिया सुब्रमण्यन स्वामी ने

Srishti vishwakarma

LIVE: PM ने प्रयागराज में किया ‘कुंभ कमांड सेंटर’ का उद्घाटन, गंगा पूजन के दौरान आस्था में हुए लीन

mahesh yadav

क्या भारत को कोरोना मिल गई राहत?

Rozy Ali