featured देश

क्या भारत को कोरोना मिल गई राहत?

क्या भारत को कोरोना मिल गई राहत?

करीब 6 महीने से पूरी दुनिया पर मौत बरसा रहे कोरोना की फिलहाल अभी तक कोई दवाई नहीं बन सकी है। हालाकि की दावे बहुत किये जा रहे हैं। इस बीच भारत में कोरोना के मरीजों के आंकड़ा 10 लाख पहुंच गया है और ये आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है कि, कोरोना के मरीज बहुत तेजी से ठीक हो रहे हैं।

punjab corona क्या भारत को कोरोना मिल गई राहत?
पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन में नए कोरोना मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36181 पर पहुंच गया है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 582 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई। अब तक कुल 24309 लोगों की जान गई है। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 592032 हो गई है। यह थोड़ी राहत की बात है. मरीजों का रिकवरी रेट 63.23 प्रतिशत हो गया है।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-high-court-has-closed-89-app-for-the-army/
तेजी से ठीक होते कोरोना के मरीजों के आंकड़े ने राहत दी है। इसके साथ ही एक उम्मीद भी जग गई है कि, भारत कोरोना की जंग जीत रहा है।

Related posts

MCD कर्मियों की हड़ताल पर NGT ने केंद्र -दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

shipra saxena

केंद्र सरकार के खिलाफ BMS का हल्ला बोल, 17 नवंबर को निकलेगा पैदल मार्च

Pradeep sharma

13 जनवरी 2022 का राशिफल: क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे, जानिए आज का राशिफल

Neetu Rajbhar