featured देश

Children vaccination campaign: पहले दिन 15-18 आयु-वर्ग के 40 लाख से अधिक किशोरों को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

mansukhmandviya Children vaccination campaign: पहले दिन 15-18 आयु-वर्ग के 40 लाख से अधिक किशोरों को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

Children vaccination campaign || देश में 3 जनवरी 2022 यानी कल से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभियान के पहले दिन करीब 40 लाख से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। कोविन पोर्टल के मुताबिक रात 8:00 बजे तक 40,02,782 किशोरों टीकाकरण किया गया है। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “वेल डन यंग इंडिया! बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक लोगों को #COVID19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। यह भारत के टीकाकरण अभियान के शीर्ष में एक और उपलब्धि है। 

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण को मंजूरी देते हुए ऐलान किया था कि देश में 3 जनवरी 2022 से किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। वही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वॉकर और कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोरोना  वैक्सीन की तीसरी एहतियाती खुराक की टीकाकरण प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी। 

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते लिखा थी कि “आज हमने अपने युवाओं को COVID-19 से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 15-18 आयु वर्ग के मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया। उनके माता-पिता को भी बधाई। मैं आने वाले दिनों में और अधिक युवाओं से टीकाकरण कराने का आग्रह करूंगा!”

Related posts

पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत-बुल्‍गारिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर की मंजूरी

mahesh yadav

पाकिस्तान में दो पालतू कुत्तों को मिली ‘मौत की सजा’, ये है पूरा मामला

Rahul

रानीखेत: पानी के तेज बहाव में बहा स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान

pratiyush chaubey