लाइफस्टाइल

पार्टनर के साथ पहली बार कर रहे हैं ट्रैवल, तो भूलकर न करें ये गलती

1 E2KkrzlnTYe7PS3NfAnbIA पार्टनर के साथ पहली बार कर रहे हैं ट्रैवल, तो भूलकर न करें ये गलती

नए रिलेशनशिप में जो लोग पहली बार पार्टनर के साथ ट्रैवल कर रहे होते हैं, उन्हें तो कई बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। देखा गया है कि अक्सर पहली बार साथ में ट्रैवल कर रहे कपल एक-दूसरे को न चाहते हुए भी हर्ट कर देते हैं। वहीं, पहली बार ट्रैवल करते हुए उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लोग कर देते हैं। आइए जानें वो गलतियां…

पैनिक न हों
अक्सर देखा गया है कि ट्रिप के दौरान किसी तरह परेशानी होने के चलते लोग पैनिक हो जाते हैं और इस कारण वे अपना ही नहीं पार्टनर का भी मूड खराब कर देते हैं। इस कदम से पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है. याद रखें कि आप घर से एंजॉय करने के लिए निकले हैं।

फोटोज में न रहे बिजी
ट्रिप के बेहतरीन मोमेंट्स को कैच करने के लिए फोटोज बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन कई लोग फोटोज लेने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पार्टनर के साथ बेस्ट मोमेंट्स को ही मिस करने लगते हैं।

ट्रिप को यादगार बनाना किसको नहीं पसंद, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इसके लिए लोकेशन ही तलाशते रहें। थोड़े समय के लिए फोन को जेब या पर्स में रखें और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. ये गलती भारी पड़ सकती है।

सही लोकेशन
कभी-कभी लोग ट्रिप के लिए काफी दूर की लोकेशन चुन लेते हैं और साथी को लोकेशन पसंद न आए तो ट्रिप का मजा खराब हो जाता है। पहली बार ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आसपास की जगहों पर जाएं। अक्सर लोग दूर या इंटरनेशनल ट्रिप पर चले जाते हैं और उन्हें एक-दूसरे की पसंद-नापसंद की जानकारी नहीं होती। इस वजह से भी ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है।

एक-दूसरे की रुचि का ख्याल
पहली बार ट्रिप कर रहे लोग अक्सर अपनी पसंद को दूसरे पर थोपते हैं। जरूरी नहीं है आपको डिस्को थेक में रुचि हो तो पार्टनर को भी हो। एक-दूसरे के इंटरेस्ट का ध्यान न रखने पर भी लोग ट्रिप को खराब कर देते हैं।

ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: नैनीताल के नवोदय विद्यालय में मिले 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Related posts

अगर अपने काम में नहीं लगा पा रहे हैं ध्यान तो ये चीजें खाना करें शुरू, बढ़ेगा CONCENTRATION और FOCUS

Rahul

कैंसर की रोकथाम के लिए करे अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव

mohini kushwaha

कई बीमारियों के लिए फायदेमंद है अश्वगंधा का इस्तेमाल, आइए जानें

Rahul