featured यूपी

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर 52 घंटे से छापेमारी जारी, IT को मिले कई अहम दस्तावेज

AASj7f1 सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर 52 घंटे से छापेमारी जारी, IT को मिले कई अहम दस्तावेज

इत्र व्यापारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के घर इनकम टैक्स की छापेमारी 50 घंटे से अधिक समय से जारी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं।

Pushpraj Pumpi Jain will not be able to attend the press conference with  Akhilesh was stopped at home - अखिलेश के साथ प्रेस कांफ्रेंस में नहीं जा  पाएंगे पुष्पराज पम्पी जैन, घर

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर 52 घंटे से छापेमारी जारी

इत्र व्यापारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के घर इनकम टैक्स की छापेमारी 50 घंटे से अधिक समय से जारी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं। सपा एमएलसी से उनके घर पर पूछताछ जारी है। आईटी विभाग के अधिकारियों में डिप्टी कमिश्नर लेवल के अधिकारी आज पुष्पराज जैन के घर मे मौजूद हैं।

पंपी जैन के रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईटी की टीम ने पुष्पराज जैन के घर पर कारपेंटर को बुलाया है। माना जा रहा है कि छानबीन के दौरान लॉकर और आलमारियां तोड़ी जा सकती हैं। वहीं पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के रिश्तेदार डॉक्टर अनूप जैन के घर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि डॉ. अनूप जैन के 2 मकानों को आयकर विभाग ने सील कर दिया है और कार्रवाई के बाद टीम वापस लौट गई है।

कंपनियों की फाइलों के बारे में हुई पूछताछ

वहीं इससे पहले शनिवार शाम को अधिकारियों की टीम पुष्पराज जैन को मीडिया से बचाते हुए उनकी फैक्ट्री में भी लेकर गई थी, जहां पर भी कई कंपनियों की फाइलों के बारे में उनसे पूछताछ हुई। हालांकि उनके घर से कुल कितनी नकदी मिली है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कौन हैं पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्पी जैन?

बता दें कि पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्पी जैन कन्नौज के रहने वाले हैं जहां से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी दोनों सांसद रह चुके हैं। पम्पी जैन के इत्र का कारोबार उनके पिता से शुरू हुआ और इनके चार भाई हैं। यह लोग बचपन से इस कारोबार में हैं. इनका कन्नौज में इत्र बनाने का कारखाना है, इसके अलावा मुंबई में इनका ऑफिस था जहाँ से यह अपना कारोबार चलते थे, वहीं से ज़्यादा कारोबार है। पुष्पराज जैन सुर्ख़ियों में नवंबर में आए जब उनके यहां बनाई गई समाजवादी इत्र को अखिलेश यादव ने लखनऊ में पेश किया।

Related posts

Bihar News: हाजीपुर के डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस सिलेंडर फटा, एक की हुई मौत, कई बीमार

Rahul

भारत में अब तक कोरोना के मरीजों को आकंड़ा हुआ 85,940, 2752 लोगों की मौत

Shubham Gupta

Corona Case In India: देश में मिले 2451 नए कोरोना केस, 54 लोगों ने तोड़ा दम

Rahul