दुनिया

अफगानी सेना के एक पूर्व अधिकारी को पीटते हुए तालिबान का वीडियो वायरल, लोग कर रहे कड़ी आलोचना

अफगानी सेना के एक पूर्व अधिकारी को पीटते हुए तालिबान का वीडियो वायरल, लोग कर रहे कड़ी आलोचना

तालिबान अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है। आए दिन तालिबान की ओर से किए जा रहे अत्याचार की खबरे सामने आती रहती है।

टॉर्चर करते हुए एक वीडियो तेजी से वीडियो वायरल
वहीं, अब तालिबान द्वारा अफगानिस्तान सेना के एक पूर्व अधिकारी को टॉर्चर करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व सरकार के एक सैन्य अधिकारी को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में सेना के एक पूर्व अधिकारी को पीटते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद हो रही कड़ी आलोचना
तालिबान द्वारा यातना देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोगों ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई साफ तौर से इस्लामिक अमीरात द्वारा सत्ता में आने के पहले दिनों में घोषित सामान्य माफी के विपरीत है।

ये भी पढ़ें :-

गुजरात मेट्रो ने इन पदों के लिए जारी की नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स

एक यूनिवर्सिटी के लेक्चरर हेकमतुल्लाह मिर्जादा ने कहा कि तालिाबन ने एक सामान्य माफी की घोषणा की थी और उम्मीद की जाती है कि वे इसे बरकरार रखेंगे क्योंकि वादों को पूरा करने से सरकार और लोगों के बीच आपसी विश्वास मजबूत होना जरूरी है।

Related posts

ट्रंप के ट्वीट पर ‘वैनिटी फेयर’ की सदस्यता में भारी इजाफा

Rahul srivastava

कौलिफोर्निया: यूट्यूब मुख्यालय के बाहर गोलीबारी, 4 जख्मी, शूटर महिला की मौत

rituraj

नेपाल के प्रधानमंत्री भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

bharatkhabar