featured Science साइन्स-टेक्नोलॉजी

मिला गया डायनासोर का ‘बच्चा’, चीन में 7 करोड़ साल पुराने अंडे में मौजूद ‘धरती का राजा’

navbharat times 5 मिला गया डायनासोर का 'बच्चा', चीन में 7 करोड़ साल पुराने अंडे में मौजूद 'धरती का राजा'

वैज्ञानिकों को दक्षिणी चीन में डायनासोर के एक अंडे का जीवाश्म मिला है।  जिसके भीतर बेहद अच्छी तरह से संरक्षित एक डायनासोर भ्रूण का पता चला है।

यह भी पढ़े

 जनरल परवेज मुशर्रफ गिरे थे अमेरिका के चरणों में, पाकिस्‍तानियों को भी लूटा: इमरान खान

 

माना जा रहा है कि यह अंडा 66-72 मिलियन (7 करोड़ 20 लाख) साल पुराना है। इस भ्रूण को ‘Baby Yingliang’ नाम दिया गया है। यह जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में शाहे औद्योगिक पार्क में ‘हेकोउ फॉर्मेशन’ की चट्टानों में पाया गया था।

ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति का है भ्रूण

यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के जीवाश्म विज्ञानियों ने कहा कि यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति से संबंधित है जिसके दांत नहीं थे और चोंच थी। ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले डायनासोर थे जो एशिया और उत्तरी अमेरिका की चट्टानों में पाए जाते हैं। इसकी चोंच और शरीर का आकार अलग-अलग होता था जिससे वे आहार की एक विस्तृत श्रृंखला को अपना सकते थे। यह भ्रूण अब तक का सबसे ‘पूर्ण ज्ञात डायनासोर भ्रूण’ है।

सफल हैचिंग के बेहद करीब था डायनासोर

navbharat times 5 मिला गया डायनासोर का 'बच्चा', चीन में 7 करोड़ साल पुराने अंडे में मौजूद 'धरती का राजा'

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी यिंगलियांग अंडे सेने के करीब था। उसका सिर उसके शरीर के नीचे था, उसकी पीठ अंडे के आकार के अनुसार मुड़ी हुई थी और उसके पैर सिर के दोनों ओर स्थित थे। आधुनिक पक्षियों में इस तरह की मुद्रा ‘टकिंग’ के दौरान देखी जाती है। टकिंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से नियंत्रित एक प्रक्रिया होती है जो एक सफल हैचिंग के लिए महत्वपूर्ण है।

भ्रूण मिलना सबसे दुर्लभ चीज

बेबी यिंगलियांग में इस तरह के व्यवहार की खोज से पता चलता है कि यह पक्षियों के लिए ‘अद्भुत’ नहीं है। यह शुरुआती नॉन-एवियन थेरोपोड डायनासोर के बीच विकसित हो सकता है। यह रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के जीवाश्म विज्ञानी फियोन वैसम माई और उनके सहकर्मियों ने की है।

रिसर्चर का कहना है कि डायनासोर के भ्रूण कुछ सबसे दुर्लभ जीवाश्मों में से एक हैं और इनमें से ज्यादातर बिना हड्डियों के होते हैं। हम ‘बेबी यिंगलियांग’ की खोज को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 

Related posts

गायों के लिए योगी सरकार जल्द शुरू करेगी एंबुलेंस सेवा

Neetu Rajbhar

Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने पुलों का कराया सेफ्टी ऑडिट, 36 ब्रिज पाए गए असुरक्षित

Rahul

कुशीनगर हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जताया गहरा शोक, रेल मंत्रालय को दिए जांच के आदेश

rituraj