featured यूपी राज्य

गायों के लिए योगी सरकार जल्द शुरू करेगी एंबुलेंस सेवा

योगी गायों के लिए योगी सरकार जल्द शुरू करेगी एंबुलेंस सेवा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित गायों के लिए एंबुलेंस सेवा आरंभ करने जा रही है। डेयरी विकास पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह के मुताबिक योगी सरकार की इस योजना के तहत 515 एंबुलेंस आरंभ की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इस सेवा के संचालन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1123 किया जाएगा जिससे गंभीर रूप से बीमार गायों को त्वरित रूप से जल्द उपचार दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़े : चुनावी वादों तक सीमित है अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज को 11 वर्षों से नहीं मिली मान्यता

मंत्री ने आगे बताया है कि एक पशु चिकित्सक और 2 सहायक के साथ एक एंबुलेंस 15 से 10 मिनट के भीतर जगह पर पहुंच जाएगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना को अगले महीने आरंभ किया जाएगा जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में शिकायत प्राप्त करने के लिए एक कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी।

मौजूदा समय में पशु पालन कर रही लोगों की गाय बीमार होने पर उसे पशु चिकित्सालय ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन इस सेवा से बीमार गायों को चिकित्सालय ले जाने में दिक्कत नहीं होगी।

मंत्री ने यह भी कहा है कि मुफ्त उच्च गुणवत्ता वाले वीर्य और भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के प्रावधान से राज्य के नस्ल सुधार कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि शुरुआती तौर पर यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मथुरा सहित प्रदेश के 8 जिलों में आरंभ की जाएगी।

Related posts

कोरोना को लेकर चिंता में योगी! शादी-समारोह में लोगों की संख्या पर फिर से लग सकती है पाबंदी

Hemant Jaiman

पंजाब में भ्रष्टाचार के प्रतीक है सुखबीर सिंह बादल : राहुल गांधी

shipra saxena

PM ने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण ग्रामीण में अधिकतम जन भागीदारी के साथ उच्च स्थान पाने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया

mahesh yadav