featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.62 करोड़ के पार

UP: बीते 24 घंटे में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित, जानिए एक्टिव केस की संख्‍या   

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 27.62 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53.6 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 8.76 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी बुधवार, 22 दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 51,272,854 मामले सामने आ चुके हैं वही  810,045 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,752,164 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 478,007 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,219,477 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 617,948 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 617,948, भारत में 478,007 , मैक्सिको में 297,916, पेरू में 202,295, रूस में 293,329, इंडोनेशिया में 144,024, यूके में 147,896, इटली में 135,931, कोलंबिया में 129,534, ईरान में 131,167, फ्रांस में 122,931 और अर्जेंटीना में 116,953 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

भारत में आज कला-प्रदर्शनियों के जरिये मनाया जाएगा विकलांग दिवस, जानिए क्या है आज का विषय

Trinath Mishra

बिहार: जाति जनगणना के समर्थन में आए सीएम नीतीश, बीजेपी पर बढ़ा दबाव

pratiyush chaubey

पाक में बैन हुई पैडमैन, सेंसर बोर्ड ने कहा इस्लाम के खिलाफ

Vijay Shrer