featured यूपी राज्य

ऑक्सीजन उत्पादन में उत्तर प्रदेश जल्द होगा आत्मनिर्भर

सीएम योगी 6 ऑक्सीजन उत्पादन में उत्तर प्रदेश जल्द होगा आत्मनिर्भर

कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान जिस वस्तु की सबसे अधिक आवश्यकता थी उनमें सबसे पहला नाम ऑक्सीजन सिलेंडर का था। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग दम तोड़ रहे थे। और ऐसा लग रहा था कि केंद्र एवं राज्य सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने में सक्षम नहीं है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए काम जारी कर रखा है। 

राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी तक 550 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र चालू हो चुके हैं। जबकि अन्य 10 को जल्द ही शुरू करने की उम्मीद है। 

Omicron in India: देश में बढ़ी ओमिक्रोन की रफ्तार, केंद्र ने कहा ‘वार रूम’ हो फिर सक्रिय, राज्य करें नाइट कर्फ्यू पर विचार

सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि राज्य सरकार ने 561 ऑक्सीजन संयंत्रों के निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में जब कोविड-19 की दूसरी लहर चरम पर थी। तब चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी थी। इसीलिए राज्य सरकार ने आने वाली लहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है। और महज 2 सप्ताह एक कम समय में 23 प्लांट चालू कर दिए है।

आपको बता दें कोरोना महामारी से पहले उत्तर प्रदेश में 25 ऑक्सीजन प्लांट थे। 

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को निर्माणाधीन संयंत्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा की राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन जल्द उपलब्ध कराई जा सकेंगी हैं। 

Air Quality In Delhi: शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, वायु की गुणवत्ता में नहीं आ रहा कोई सुधार

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार राज्य सरकार की ओर से 50 से अधिक बेड वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट होना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विधि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से पीएम केयर्स फंड से राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दी गई है। 

सीएम योगी का कहना है कि कोरोनावायरस की नया वेरिएंट ओमिक्रॉन  के खिलाफ लड़ाई के लिए टीकाकरण कारगर साबित हुआ है इसलिए राज्य में चल रहा टीकाकरण अभियान की गति को और बढ़ाया जाना चाहिए। 

Related posts

क्रूज ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ होने के बाद एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ की

Neetu Rajbhar

6 और 7 अगस्त को होगी अमेज़न प्राइम डे 2020 की धमाकेदार सेल

Ravi Kumar

योगी बोले, प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर वेलनेस फेयर का करें आयोजन

Trinath Mishra