featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 26.84 करोड़ के पार

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 26.84 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52.8 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 8.32 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 49,660,358 मामले सामने आ चुके हैं वही 794,647 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

मध्य प्रदेश: दिव्यांगजनों को बस किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,666,241 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 474,111 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,177,091 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा सिक्स पॉइंट वन 616,457 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 616,457, भारत में 474,111, मैक्सिको में 295,894, पेरू में 201,490, रूस में 280,427, इंडोनेशिया में 143,918, यूके में 146,592, इटली में 134,551, कोलंबिया में 128,969, ईरान में 130,524, फ्रांस में 121,153 और अर्जेंटीना में 116,719 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

रुड़की: विधायक काजी निजामुद्दीन के घर पहुंचे सचिन पायलट, मीडिया से भी हुए रूबरू

pratiyush chaubey

देवभूमि डायलॉग की सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे शुरूआत

piyush shukla

अमित शाह के स्वागत में खर्च होने वाला पैसा कहां से आया ? जवाब दे भाजपा-अशोक गहलोत

Ankit Tripathi