featured देश बिहार राज्य

अमित शाह के स्वागत में खर्च होने वाला पैसा कहां से आया ? जवाब दे भाजपा-अशोक गहलोत

ashok gahlot अमित शाह के स्वागत में खर्च होने वाला पैसा कहां से आया ? जवाब दे भाजपा-अशोक गहलोत

पटनाः आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना भी शुरु कर दिया है। इसी कडी में कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे पर करारा तंज कसते हुए कहा कि शाह के स्वागत में खर्च होने वाला पैसा कहां से आया? इसका जवाब ईमानदारी का चोला पहनने वाली भाजपा को देना चाहिए।

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

बिहार में कांग्रेस की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

इस दौरान अशोक गहलोत ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राजद और जदयू से गठबंधन करना कांग्रेस की मजबूरी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का गठबंधन काफी मजबूत है और वह हमेशा बना रहेगा। पार्टी को मजबूत करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। बहुत जल्द कांग्रेस मजबूती से देश में खड़ी हुई नजर आएगी।

लालू यादव से की मुलाकात

इसके अतिरिक्त गहलोत ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश और भाजपा का गठबंधन बेमाल है बहुत जल्द नीतीश को अपने इस फैसले पर पछताना पड़ेगा।

Related posts

मायावती के ‘मुस्लिम’ शब्द के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग सख्त, प्रशासन से रिपोर्ट तलब

bharatkhabar

भाजपा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्विटर पर पोस्टर किया जारी, बताया- लुटेरा

Rahul

NIA की पूछताछ के बाद मेरठ के मंगल सिंह ने दी जान, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh