featured यूपी राज्य

100 अरब के विकास कार्यों की सौगात लेकर पीएम मोदी पहुंचेंगे गोरखपुर

MODI 12 100 अरब के विकास कार्यों की सौगात लेकर पीएम मोदी पहुंचेंगे गोरखपुर

PM Modi Gorakhpur || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज गोरखपुर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी खाद कारखानों और एम्स समेत 100 अरब के विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही आरएमआरसी RMRC की हाईटेक लैब्स का भी उद्घाटन करेंगे। 

  • 600 एकड़ में विस्तृत, ₹8,603 करोड़ लागत से निर्मित खाद कारखाने को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय को समर्पित।
  • 112 एकड़ में विस्तृत, ₹1,011 करोड़ लागत से निर्मित AIIMS का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण।
  • बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) का करेंगे लोकार्पण।

पीएम मोदी कार्यक्रम गोरखपुर

12.25 बजे- आगमन,गोरखपुर एयरपोर्ट

12.30 बजे- प्रस्थान, गोरखपुर एयरपोर्ट से HURL 

12.50 बजे- हेलीपैड,HURL गोरखपुर

1 बजे से 2.15 बजे तक- HURL फर्टिलाइजर प्लांट,AIIMS गोरखपुर सहित योजनाओ का लोकार्पण कार्यक्रम- कार्यक्रम स्थल HURL

2.20 बजे- प्रस्थान,कार्यक्रम स्थल 

2.30 बजे- HURL हेलीपैड, प्रस्थान

2.50 बजे- आगमन,गोरखपुर 

2.55 बजे- गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान

4.15 बजे-  आगमन,दिल्ली एयरपोर्ट

Related posts

राफेल पर मचे घमासान के बीच एयफोर्स के उपप्रमुख ने भारत के लिए बना पहला राफेल विमान उड़ाया

rituraj

यूट्यूबर हीर खान पर पहले बढ़ी देशद्रोह की धारा, अब पांच दिन के रिमाण्ड पर

Mamta Gautam

एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने संभाली पूर्वांचल की कमान, कोरोना प्रबंधन पर लिए कई कदम

Aditya Mishra