featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए यूपी में बैठकों का दौर शुरू, बीजेपी ने की कोर ग्रुप बैठक

JP Nadda

भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लखनऊ में कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई है जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल तथा प्रदेश के सह संगठन मंत्री कर्मवीर शामिल हुए हैं. बैठक में चुनावों को लेकर पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार की है.

भाजपा ने बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए जनता के बीच सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक उत्थान के संकल्पों को लेकर जाने की रणनीति बनाई है.

भाजपा अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही धर्म को भी चुनावों में आधार बनाएगी. दिसंबर के महीने में भाजपा विजय रथ यात्रा की सफलता के लिए जमीनी स्तर पर काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार को तेज करने के लिए भाजपा आने वाले समय में बड़े नेताओं के दौरों को बड़े स्तर पर आयोजित करेगी

कोर ग्रुप की होने वाली बैठक में केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर भी चर्चा हुई है. कृषि कानून वापसी की घोषणा के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसे मुद्दा बनाकर आम आदमी के बीच जाएगी. किसानों को रिझाने के लिए भाजपा बड़े नेताओं को अब किसानों के बीच भेजने की तैयारी में जुट गई है.

Related posts

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Saurabh

जालौन में मानवता हुई शर्मसार, ई-रिक्शा चालक ने भिखारी के साथ किया दुष्कर्म

Shailendra Singh

आयुष्मान भारत को मिली वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में सराहना, मिला पहला मौका

mohini kushwaha