featured यूपी राज्य

दिल्ली से लेकर यूपी तक वायु प्रदूषण, कानपुर रेड जॉन में शामिल, आगरा की हवा भी बेहद खराब

Pollution Delhi Diwali4 दिल्ली से लेकर यूपी तक वायु प्रदूषण, कानपुर रेड जॉन में शामिल, आगरा की हवा भी बेहद खराब

दिल्ली से लेकर यूपी मे लगातार बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के कारण यूपी का कानपुर भी रेड जॉन मे शामिल हो गया है कानपुर एक अधौगिग नगरी होने के कारण तमाम फैक्ट्रियां है जो शाशन व प्रशाशन के आदेश को ताक पर रखकर हवा मे जहर घोल रहा है और ये सब प्रदूषण नियंत्रण अधिकरियों की लापरवाही के कारण हो रहा है दूसरी तरफ यूपी मे मौसम ने करवट ली बीते 24 घण्टे से हल्की बारिश के कारण धुंध छाई हुई है अब एक तस्वीर आप साफ तौर से देख सकते है कि ये फैक्ट्री है जिसमे पुराने टायर जलाकर उसका तेल निकाला जाता है जिसके कारण आसपास तमाम ग्रामीण परेशान है और गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके है।

प्रदूषण
प्रदूषण

लगातार जिम्मेदार अधिकरियों से शिकायत भी कर चुके है पर फैक्ट्री संचालक अपने रसूक् के बल पर प्रदूषण अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय पुलिस को मैनेज करके हवा मे जहर घोल रहा है जबकि लगातार शाशन प्रशासन प्रदूषण कम करने के अपने सम्बन्धित अधिकरियों को तमाम प्रयास करने के लिए आदेश कर रहा है लेकिन ये कहना गलत नही होगा कि अधिकरियों की लापरवाही के कारण आम जनता लगातार जहरीले धुंवे के कारण घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर है।

ताज नगरी में हवाओं का बरकरार है 24 घंटे की बूंदाबांदी के बाद भी आगरा से प्रदूषण छटा नहीं है सिर्फ धूल कणों से मुक्ति मिल गई है हवाओं में जहरीली गैसों की मौजूदगी का स्तर ज्यों का त्यों है इसी कारण शनिवार को यहां एक यूआई का औसत 272 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब रिकॉर्ड किया गया दिवाली के बाद से नमी की अधिकता और हवाओं की रफ्तार के कारण यहां प्रदूषण कारी तत्व निचली सतह पर जमे हुए हैं शुक्रवार शाम से जिले में बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ यह संवाद देर शाम तक बरकरार था बूंदाबांदी के बाद जमीन सड़क किनारे जमी धूल और उड़ना बंद हो गई।

सिर्फ यही राहत मिल पाई है अब आगरा 200 से 300 माइक्रोग्राम पर मीटर वाले क्लब में है यह चौथा जॉन है इस जोन में अधिक समय तक रहने से सांस संबंधी स्थाई बीमारियों का खतरा हो सकता है जबकि किसी भी बीमारी के मरीजों की हालत और खराब हो सकती है ऐसे वातावरण में बीमार लोगों को बाहर जाने मैं सावधानी बरतनी चाहिए हालांकि जिला प्रशासन प्रदूषण कम करने के लिए हर रोज कोशिश में लगा हुआ है लगातार देखा जा रहा है जहां से धूल उड़ रही थी वहां नगर निगम की ओर से टैंकरों के द्वारा और फायर बिग्रेड की गाड़ियों के द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदूषण को लेकर प्रशासन गंभीर है कई टीमें बनाकर के जगह जगह अनियमितताओं पर काम कराया जा रहा है जल्द से जल्द प्रदूषण से ताज नगरी वासियों को राहत मिल जाएगी टीवी हंड्रेड लगातार बढ़ते प्रदूषण को बड़ी प्रमुखता से दिखाया था जिसकी वजह से जिला प्रशासन कार्यवाही करता हुआ नजर आ रहा है

Related posts

TERORIST ATTACK IN LUCKNOW: दोनों संदिग्ध आंतकियों की रिमांड खत्म, जाने अब क्या कार्रवाई होगी

Shailendra Singh

INS Mormugao: भारतीय नौसेना में आज शामिल होगा विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस मोरमुगाओ, जानें इसकी खासियत

Rahul

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल आज, सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी समेत सांसद देंगे विदाई

Srishti vishwakarma