featured क्राइम अलर्ट

अजीब प्रेम कहानी, प्रेमी ने पहले प्रेमिका को किया गोलियों से छलनी, फिर खुद को गोली से उड़ाया

gol2 अजीब प्रेम कहानी, प्रेमी ने पहले प्रेमिका को किया गोलियों से छलनी, फिर खुद को गोली से उड़ाया

उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवशीपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया , जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । घटना सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक सुधाकर राजभर देर शाम अपनी प्रेमिका वंदना के घर पहुंचा ,जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिस पर प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया ।

gili अजीब प्रेम कहानी, प्रेमी ने पहले प्रेमिका को किया गोलियों से छलनी, फिर खुद को गोली से उड़ाया

दोनों के आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान , अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी समेत सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे, जहां घर के अंदर प्रेमी-प्रेमिका का शव पड़ा मिला । वहीं अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने तुरंत फॉरेंसिक टीम बुलाने को कहा, सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई , जहां पुलिस घटना की जाँच पड़ताल में जुटी है ।

Murder अजीब प्रेम कहानी, प्रेमी ने पहले प्रेमिका को किया गोलियों से छलनी, फिर खुद को गोली से उड़ाया

वहीं मौके पर पहुचें पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि देर शाम घटना के संबंध में जानकारी मिली थी पुलिस के पूछताछ में लड़की की मां ने यह जानकारी दी है कि ग़ांव का ही सुधाकर घर आया और घर में पहले लड़के ने वंदना को गोली मारी फिर खुद को गोली मार लिया । घटना के बाद के सभी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । दोनों के मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है कि क्या दोनों पहले से प्रेमी प्रेमिका थे । पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुचं कर घटना की छानबीन कर रही है

Related posts

अटलांटिक महासागर में फंसा जहाज, पिछले 3 दिनों से लगी आग ,जहाज में हजारों लग्जरी गाड़ियां मौजूद

Rahul

सरकार ने हटायी पाबंदी, अब 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी एयरलाइंस

Kalpana Chauhan

लखनऊः अलीगंज हनुमान मंदिर को मिला पत्र, गिरफ्तार आतंकियों को रिहा करने की मांग

Shailendra Singh