featured उत्तराखंड धर्म

कल बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, अब तक 5 लाख रिकार्ड तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे

WhatsApp Image 2021 11 19 at 5.29.38 PM कल बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, अब तक 5 लाख रिकार्ड तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर बंद हो जाएंगे। इस बार चार धाम यात्रा में कुल तीर्थयात्रियों की संख्या अब तक 5,00,290 है।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर बंद हो जाएंगे।

कल बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर बंद हो जाएंगे।  मंदिर के कपाट बंद होने के उत्सव को यादगार बनाने के लिए देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा है। 20 क्विंटल रंग विरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया है। बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने श्री बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल विभिन्न गेंदा गुलाब, कमल,आदि फूलो पत्तियों से सजाया है। कपाट बंद होने के अवसर पर दिनभर मंदिर में यात्री दर्शन कर सकेंगें।

काशी में दिव्य देव दीपावली: मां गंगा ने पहना दीपों का चंद्रहार, काशी की धरती पर सजा ‘तारामंडल’

शाम 6.45 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे कपाट

सुबह 4.30 मंदिर खुलेगा पांच बजे बजे अभिषेक आठ बजे बाल भोग 11.30 दिन का भोग शाम 6.30 उद्धव जी कुबेर जी गर्भ गृह से मंदिर परिसर में आएगें। इसके बाद बदरीनाथ के रावल द्वारा माता लक्ष्मी को गर्भ गृह में विराजमान करेंगे। शाम 6.45 बजे शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

अब तक 5 लाख रिकार्ड तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे

शुक्रवार को 2 हजार 768 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। आज तक श्री बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 1 लाख 91 हजार 106  रही। इस बार चारधामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं। जिनमें से बदरीनाथ धाम में 1,91,106, केदारनाथ धाम में 2,42,712, गंगोत्री में 33,166 और यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। चार धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या अब तक 5,00,290 है।

Related posts

अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 लोग चीन की तरफ मिले: किरेन रिजीजू

Samar Khan

केजरीवाल का रविशंकर को जवाब : सैन्य कार्यवाई में ‘आप’ पीएम के साथ

shipra saxena

जन्मदिन विशेषः इस झगड़े की वजह से हुई थी राजनीति में ‘एंग्री यंग मैन’ के तौर पर एंट्री

Shailendra Singh