Breaking News featured देश

अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 लोग चीन की तरफ मिले: किरेन रिजीजू

किरेन रिजीजू

बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 लोग चीन की सीमा में मिले हैं। इसकी पुष्टि खुद चीनी सेना ने की हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं। केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने ट्वीट किया, ‘चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक उनकी तरफ से मिले है। उन लोगों को हमारे अधिकार को सौंपने के अन्य तरीकों पर काम किया जा रहा हैं।”

स्थानीय अखबार ने किया था अपहरण का दावा

बीते शनिवार को एक प्रमुख स्थानीय अखबार ने एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें दावा किया गया कि तागिन समुदाय के 5 लोग, जो कि नाचो शहर के पास एक गांव के रहने वाले हैं, का अपहरण कर ल‍िया गया हैं।

अखबार ने ल‍िखा था क‍ि इस कथ‍ित अपहरण के वक्त वो जंगल में श‍िकार के ल‍िए गए थे। रिपोर्ट एक रिश्तेदार के हवाले से छापी गई थी जिसने दावा किया कि उन लोगों को चीनी सेना द्वारा अगवा कर लिया गया। यह दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क‍िया गया जो देखते ही देखते वायरल हो गया था।

रिजीजू के संसदीय क्षेत्र में आता नाचो

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले में स्थ‍ित नाचो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू के संसदीय क्षेत्र में आता हैं। पुलिस अध‍िकारियों की एक टीम को इन दावों की पड़ताल के लिए भेजा गया। इस गांव तक केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता हैं।

अपर सुबनसिरी के पुलिस अधीक्षक तारु गुसार ने एक प्रमुख टीवी चैनल को फोन पर बताया था कि “हमें मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट से घटना के बारे में पता चला। हमने पुलिस हेडक्वार्टर से इस मामले को लेकर बात की हैं। हमने क्षेत्र के नाचो पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम को जांच के लिए भेज दिया हैं।”

अखबार के मुताबिक यह भी कहा गया है कि जिन लोगों का अपहरण हुआ, उनके साथ दो लोग गए थे जो बचने में कामयाब रहे, उन्होंने गांव वालों को सारी घटना बताई।

Related posts

कानपुर यूनिवर्सिटी में कल से बांटी जायेगी डिग्री, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Shailendra Singh

सरकार जल्द करेगी राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा: जेटली

bharatkhabar

अपनी गलती से प्यार को खो देते हैं इर राशियों के लोग, कहीं आप भी तो नहीं….

mohini kushwaha