featured जम्मू - कश्मीर

देगवार सेक्टर में लगी आग भारतीय सेना की चौकियों तक पहुंची, बारूदी सुरंगों में विस्फोट

cease fire violation देगवार सेक्टर में लगी आग भारतीय सेना की चौकियों तक पहुंची, बारूदी सुरंगों में विस्फोट

नियंत्रण रेखा से सटे देगवार सेक्टर में पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र मेें लगी आग नियंत्रण रेखा पार करते हुए भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों तक पहुंच गई है। पाकिस्तानी सेना ने यह आग पुंछ जिले के देगवार सेक्टर के सेरी इलाके में लगाई है।

इससे नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो रहे हैं। आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए ये सुरंगें बिछाई गई हैं। भारतीय सेना के जवान आग पर काबू पाने में जुटे हैं। आग से नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए लगाए गए उपकरणों के भी जलकर नष्ट होने की आशंका है।

आग इतनी भयंकर है कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना बर्फबारी से पहले पाकिस्तानी सेना के सहयोग से भारी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में हैं।

वहीं, सेना के जवान आग पर काबू पाने के साथ-साथ पाकिस्तान की मंशा को समझते हुए सीमा पर नजर बनाए हुए हैं। आपको जानकारी हो कि खुफिया तंत्रों ने पहले ही सेना को इस बात की जानकारी दे दी थी कि बर्फबारी से पहले पाकिस्तान भारतीय सीमा में भारी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में है। 250 से अधिक आतंकी लॉचिंग पैड पर घुसपैठ को तैयार हैं।

वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझने के बाद ही इससे हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि जवान स्थिति से निपट रहे हैं और किसी भी आतंकी को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं करने दी जाएगी।

Related posts

चीन की इस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों में ही बांट दिये टीके

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे

Rani Naqvi

बालू अड्डा मामला: डॉक्टर बोले- मरीजों की स्थिति में सुधार, डिस्चार्ज हुए कई पेशंट

Shailendra Singh