featured देश हेल्थ

दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 9 लोगों की मौत, 5277 मामले आए सामने

death of child due to dengue 22047386 दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 9 लोगों की मौत, 5277 मामले आए सामने

Dengue in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय डेंगू कहर बरपा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के अबतक 5277 मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों में से 2569 मामले सिर्फ पिछले एक हफ्ते में सामने आए हैं।

वहीं, डेंगू ने राजधानी दिल्ली में अबतक 9 लोगों की जान भी ले ली है। इस पूरी बात की जानकारी एंटी मलेरिया ऑपरेशन्स, दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने दी है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दिल्ली में साल 2016 के बाद डेंगू के अबतक के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:-

उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात देने पीएम मोदी पहुंचेंगे आज सुल्तानपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन

हर हफ्ते बढ़े डेंगू के मरीज
दिल्ली में डेंगू ने अपना कहर बरपा रखा है। राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू ने हर हफ्ते अपनी रफ्तार को तेज किया है। राजधानी दिल्ली में पिछले महीने के

दिनांक        डेंगू के मामले

2 अक्टूबर 341 मामले

9 अक्टूबर 480 मामले

16 अक्टूबर 723 मामले

23 अक्टूबर 1.006 मामले

30 अक्टूबर 1537 मामले

6 नवंबर 2,708 मामले

15 नवंबर 5277 मामले

इसमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार पिछले एक हफ्ते में देखने को मिली है जिसमें डेंगू के 2569 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली के 43 फीसदी निवासियों को हुआ डेंगू
डिजिटल मंच ‘लोकल सर्किल्स’ पर किए गए सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 43 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनके किसी करीबी को इस साल डेंगू हुआ है।

इन क्षेत्रों में ज्यादा मरीज
अगस्त के मध्य से, दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने ‘लोकल सर्किल्स’ पर उनके परिवार में किसी न किसी को तेज बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द जैसे डेंगू के लक्षण होने की जानकारी दी। सर्वेक्षण में 15000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से गाजियाबाद के 57 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, नोएडा के 44 फीसदी, फरीदाबाद के 40 फीसदी और गुड़गांव के 29 फीसदी लोग थे।

Related posts

EC: 17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

Srishti vishwakarma

NRC के अंतिम प्रकाशन से पूर्व असम में तैनात 10 हजार अर्धसैनिक बलों को हटाया

Trinath Mishra

राजस्थान में सत्ता में आएं तो वसुंधरा सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे- अशोक गहलोत

rituraj