featured बिज़नेस

सिगाची आईपीओ के शेयर में उछाल, 252 फीसदी की वृद्धि से निवेशक मालामाल

share market सिगाची आईपीओ के शेयर में उछाल, 252 फीसदी की वृद्धि से निवेशक मालामाल

शेयर बाजार में सिगाची आईपीओ में काफी उछाल देखा गया। सिगाची आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। कंपनी के शेयर्स की आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है। सिगाची के शेयर्स 252.76 फीसदी की तेजी के साथ लिस्ट हुए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 163 रुपये था और आज बाजार में लिस्टिंग 575 रुपये पर हुई है। निवेशकों को सीधे 412 रुपये प्रति शेयर का फायदा हुआ है।

policy bazaar ipo 1 सिगाची आईपीओ के शेयर में उछाल, 252 फीसदी की वृद्धि से निवेशक मालामाल

सब्सक्रिप्शन के समय भी सिगाची इंडस्ट्रीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी का आईपीओ 1 नवंबर से 3 नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इस दौरान आईपीओ 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

आपको बता दें सिगाची इंडस्ट्रीज एमसीसी बनाने का कारोबार करती है। यह एक तरह का पॉलीमर है, जिसका इस्तेमाल दवा उद्योग में किया जाता है। कंपनी ने अपने प्लांट हैदराबाद और गुजरात में स्थित कर रखे हैं, जहां पर इसका एमसीसी बनाया जाता है। कंपनी HiCel और AceCel ब्रांड से ये प्रॉडक्ट बनाती है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 233 बीपीएस की तेजी के साथ 20.13 फीसदी रहा है।

download 1 सिगाची आईपीओ के शेयर में उछाल, 252 फीसदी की वृद्धि से निवेशक मालामाल

जानें कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल गुजरात के दहेज और झगड़िया में माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) की उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए किया जाएगा और croscarmellose सोडियम (CCS) का निर्माण, एक संशोधित सेल्युलोज जिसका उपयोग कुरनूल, आंध्र प्रदेश में एक्सीसिएंट के रूप में किया जाता है।

ये भी पढ़ें:-

क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार गंभीर, आज होगी अहम बैठक, क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार !

Related posts

मुकदमे वापसी को लेकर के विधान सभा में जबरदस्त बहस

sushil kumar

लगातार तीसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा बाधित

bharatkhabar

UP Liquor Policy News: यूपी आबकारी विभाग ने की समीक्षा बैठक, अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

Rahul