Breaking News featured देश

राजनाथ ने कहा प्रधानमंत्री सदम में देंगे बयान, चर्चा पर तैयार सरकार

rajnath singh 1 राजनाथ ने कहा प्रधानमंत्री सदम में देंगे बयान, चर्चा पर तैयार सरकार

नई दिल्ली। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद विपक्ष ने सरकार को संसद से सड़क संग्राम जारी रखते हुए आज एक ओर जहां भारत बंद का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ संसद में जोरदार हंगामा हुआ। काफी लंबे समय से विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदगी की मांग कर रहा है।

rajnath-singh

अपडेट:-

  • राजनाथ ने कहा जरुरत पड़ी तो सदन में आएंगे पीएम
  • राजनाथ ने कहा प्रधानमंत्री सदम में देंगे बयान
  • राजनाथ ने कहा स्पीकर तय करें कि चर्चा किस प्रकार से हो
  • राजनाथ ने कहा करंसी बैन पर पूरा देश सरकार के साथ
  • राजनाथ ने कहा नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार
  • राजनाथ सिंह ने कहा फैसला देशहित में लिया गया
  • मुलायम ने कहा सदन में आकर बयान दें पीएम
  • मुलायम ने कहा नोटबंदी से किसानों को परेशानी
  • खड़गे ने कहा सरकार के फैसले से मजदूरों की हालत खराब
  • लोकसभा में लोकसभा में हंगामा
  • हंगामें के चलते लोकसभा 1 और राज्यसभा 30 मिनट के लिए स्थगित
  • कई पार्टियां आज निकाल रही हैं विरोध मार्च
  • जेडीयू, कांग्रेस,बीएसपी और तृणमूल कांग्रेस ने बंद से किनारा
  • विपक्ष ने आज भारत बंद का किया ऐलान
  • मायावती ने कहा पीएम सदन में हो मौदूज,जुमलेबाजी न करें
  • विपक्ष पीएम मोदी की मौजूदगी पर अड़ा
  • संसद में नोटबंदी को लेकर जमकर हंगामा

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं परीक्षा पर CBSE-ICSE की नीति को दी मंजूरी, फिजिलक परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही कॉलेज कर सकेंगे एडिमशन

Saurabh

मेक्स‍िको सरकार तलाश रही 1968 में ओलंपिक में पेंटिंग करने वालों को भारतीयों को  

mahesh yadav

रक्षा क्षेत्र में उतरने की तैयारी में अनिल अंबानी की कंपनी

bharatkhabar